वर्ल्ड कप 2019: भारत-इंग्लैंड मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा के तीन शतक
वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा के तीन शतक

इंग्लैंड ने एजबेस्टन में भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप के 38वें मैच में 31 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरक़रार रखा है। इंग्लैंड ने "मैन ऑफ़ द मैच" जॉनी बेयरस्टो के बेहतरीन शतक की बदौलत 337/7 का स्कोर बनाया जिसके जवाब में भारतीय टीम 306/5 का स्कोर ही बना सकी। भारतीय टीम की यह मौजूदा टूर्नामेंट में पहली हार है।

आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:

# इंग्लैंड ने 1992 के बाद पहली बार भारत को वर्ल्ड कप में हराया।

# 2011 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में भारत की हार। 2011 में दक्षिण अफ्रीका ने नागपुर में भारतीय टीम को हराया था।

# रोहित शर्मा ने वनडे में 25वां और वर्ल्ड कप 2019 का तीसरा शतक जड़ा। रोहित के अलावा भारत की तरफ से एक विश्व कप में भारत की तरफ से तीन शतक सिर्फ सौरव गांगुली (2003) ने लगाए थे। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम दर्ज़ है, जिन्होंने 2015 में लगातार चार शतक लगाए थे।

# विराट कोहली ने लगातार पांचवीं बार 50 से ऊपर का स्कोर बनाया और एक वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले 2015 में स्टीव स्मिथ ने लगातार पांच बार 50 का आंकड़ा पार किया था।

# मोहम्मद शमी ने लगातार तीसरे मैच में चार विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया और इस मामले में भारत की तरफ से नरेंद्र हिरवानी (1988) की बराबरी की। वर्ल्ड कप में शमी के अलावा लगातार तीन मैच में चार या उससे विकेट लेने का रिकॉर्ड सिर्फ पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (2011) के नाम है।

# रोहित शर्मा ने पहली बार 100 से ज्यादा रनों की पारी में एक भी छक्का नहीं लगाया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links