लंदन में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 के वॉर्म अप मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रनों पर ऑलआउट हो गए थे और न्यूजीलैंड ने इस स्कोर को 37.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा।टीम इंडिया की तरफ से रविन्द्र जडेजा ही एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। अन्य सभी बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के सामने आत्म-समर्पण करते नजर आए। टीम इंडिया पूरे ओवर नहीं खेल पाई और 179 रन पर सिमट गई। ट्रेंट बोल्ट और जिमी नीशम ने क्रमशः 4 और 3 विकेट चटकाए। यहीं से भारतीय टीम की पराजय नजर आने लगी थी।180 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (4) का विकेट 8 के स्कोर पर गंवाया। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। यहां से मार्टिन गप्टिल और कप्तान विलियमसन ने 29 रनों की साझेदारी की, जिसे हार्दिक पांड्या ने 37 के स्कोर पर गप्टिल के विकेट लेकर तोड़ा। हालांकि यहां से दो अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर और केन विलियमसन ने 114 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब लेकर गए। विलियमसन (67) को युजवेंद्र चहल ने 151 के स्कोर पर आउट किया। न्यूजीलैंड को जब एक रन चाहिए था, तब टेलर (71) को जडेजा ने आउट किया। अंत में हेनरी निकोल्स (15) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।Sir Ravindra Jadeja slaying at London. Sword Dance celebration after half-century. 🤺 #INDvNZ #NZvIND #CWC19 pic.twitter.com/C4itC5E14h— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) May 25, 2019(सर रविन्द्र जडेजा लन्दन में अर्धशतक के बाद तलवारबाजी दिखाते हुए)Batting first wasn’t a mistake. It was indeed the right thing to do...if you don’t challenge yourself in warm-up games, when will you? And you could also lose the toss in these conditions.... #INDvNZ #CWC19— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 25, 2019(पहले बल्लेबाजी करना गलत निर्णय नहीं था, यह सही था, अगर आप वॉर्म अप मैचों में खुद को चुनौती नहीं दोगे तो कब, इन परिस्थितियों में आप टॉस हार भी सकते हो)Goosebumps Guaranteed!💙That Moment when MS Dhoni walked out to bat at Oval!🇮🇳Video Courtesy : Venkat S #DhoniAtCWC19 #INDvNZ #CWC19 pic.twitter.com/4O9L6fvEcL— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) May 25, 2019(वो पल जब एमएस धोनी बल्लेबाजी करने के लिए गए)Men Get Out To Trent BoultLegends Get Out To De Grandhomme:#INDvNZ pic.twitter.com/xLS26eXIKh— Yash (@imyash19) May 25, 2019(आदमी ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट होते हैं और लीजेंड ग्रैंडहोम की गेंद पर)It's time for most famous celebration in the world sword celebration #INDvNZ pic.twitter.com/8y8AEFAjfB— Vinod@rollins (@Vinodku2000) May 25, 2019(यह समय विश्व प्रसिद्ध तलवारबाजी से जश्न मनाने का है)It's time for most famous celebration in the world sword celebration #INDvNZ pic.twitter.com/8y8AEFAjfB— Vinod@rollins (@Vinodku2000) May 25, 2019(कीपिंग से बोर होकर धोनी फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहे हैं)Well played #Jadeja Jaddu! An outstanding performances by Jadeja and made a half century!He gets a ticket of squad eleven! #INDvNZ pic.twitter.com/Fy4NrSMCDD— Vikas Bal (@ivikytz19) May 25, 2019(शानदार प्रदर्शन जडेजा, उन्होंने अंतिम ग्यारह का टिकट कटवा लिया है)"I never seen a better Captain than Ms Dhoni, he is an all time great & he is a LEGEND"- Harbhajan Singh in com box ❤️#INDvNZ #CWC2019— Pradip Hazra (@PradipMsd7) May 25, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।