भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम से 89 रनों से हराया और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। भारत ने 50 ओवरों में 336/5 का स्कोर बनाया और बारिश के कारण पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 212/6 का स्कोर ही बना सके। रोहित शर्मा को उनके बेहतरीन शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:
# विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में 11000 रन पूरे और यह रिकॉर्ड बनाने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज बने। कोहली ने 222 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया और सचिन तेंदुलकर (276 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा।
# रोहित शर्मा - 24वां वनडे शतक और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज। साथ ही रोहित शर्मा ने लगातार पांचवें वनडे में 50 से ऊपर का स्कोर बनाया और भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की।
# रोहित शर्मा: पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज, इससे पहले विराट कोहली ने 2015 में शतक लगाया था।
# रोहित शर्मा: इंग्लैंड में सबसे तेज़ 1000 वनडे रन (18 पारी) और साथ ही इंग्लैंड में चार शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज। रोहित के अलावा शिखर धवन ने इंग्लैंड में चार शतक लगाए हैं।
# रोहित शर्मा (358 छक्के): अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी (355) के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ा
# वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सातवां मुकाबला और भारत ने सभी मैच जीते हैं।
# वर्ल्ड कप में किसी एक टीम के खिलाफ बिना हारे सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारत ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड की ही बराबरी की। पाकिस्तान ने श्रीलंका को बिना हारे सात मैचों में हराया है।
# महेंद्र सिंह धोनी - भारत के लिए 341वां वनडे और सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में राहुल द्रविड़ (340 मैच) को पीछे छोड़ा। अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (463 मैच) हैं।
# रोहित शर्मा-केएल राहुल (136, पहले विकेट की साझेदारी): पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी।
# भारत (336/5): वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर।
# वर्ल्ड कप में पहली बार भारत-पाकिस्तान मैच में कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं