भारत ने वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 227 रन बनाये, जिसके जवाब में भारत ने "मैन ऑफ़ द मैच" रोहित शर्मा के 122 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 48वें ओवर में जीत हासिल कर ली। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:
# रोहित शर्मा ने 23वां वनडे शतक लगाया और भारत की तरफ से सौरव गांगुली (22) का रिकॉर्ड तोड़ा। अब भारत की तरफ से रोहित शर्मा से आगे सिर्फ विराट कोहली (41) और सचिन तेंदुलकर (49) मौजूद हैं।
# विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा अब नौवें स्थान पर हैं।
# रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12000 रन पूरे किये। इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 8000 रन भी पूरे किये।
# रोहित शर्मा (122*) वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (127* vs केन्या, 1996) के नाम दर्ज़ है।
# रोहित शर्मा ने भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में 26वां शतक लगाया और इस मामले में ऑस्ट्रेलिया का विश्व रिकॉर्ड बराबर।
# विराट कोहली की कप्तान के तौर पर वनडे में 50वीं जीत। उन्होंने 69वें मैच मेम यह रिकॉर्ड बनाया। सबसे तेज 50 वनडे जीत का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (63 मैच) के नाम है।
# युजवेंद्र चहल (4/31): वर्ल्ड कप डेब्यू में भारतीय गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, रिकॉर्ड मोहम्मद शमी (4/35 vs पाकिस्तान, 2015) के नाम।
# महेंद्र सिंह धोनी: 139 स्टंपिंग, लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग के मामले में पाकिस्तान के मोईन खान की बराबरी।
# वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की सिर्फ दूसरी जीत। साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड कप में लगातार तीन मैच गँवाए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं