वर्ल्ड कप 2019: भारत-श्रीलंका मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

रोहित शर्मा - वर्ल्ड कप 2019 में पांच शतक
रोहित शर्मा - वर्ल्ड कप 2019 में पांच शतक

भारत ने श्रीलंका को हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के 44वें मैच में 7 विकेट से हराया और अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज़ के 113 रनों की मदद 264/7 का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में भारतीय टीम ने "मैन ऑफ़ द मैच" रोहित शर्मा और केएल राहुल के शतकों की मदद से 44वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:

# वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा के अभी तक 647 रन। एक टूर्नामेंट में उनके अलावा 600 रन सिर्फ शाकिब अल हसन (606 रन), मैथ्यू हेडन (659 रन) और सचिन तेंदुलकर (673 रन) ने बनाये हैं।

# वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा का पांचवां शतक। एक वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक का विश्व रिकॉर्ड और रोहित ने कुमार संगकारा (4, 2015 वर्ल्ड कप) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा रोहित ने एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को बराबर किया। 1955 में वेस्टइंडीज़ के क्लायड वॉलकॉट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पांच शतक लगाए थे।

# वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का छठा शतक और उन्होंने सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।

# लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा का 13वां शतक और उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली (25) और सचिन तेंदुलकर (17) हैं। वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तीसरा शतक।

# रोहित शर्मा का 27वां और लगातार तीसरा वनडे शतक। रोहित शर्मा के अलावा भारत की तरफ से वनडे में लगातार तीन शतक सिर्फ विराट कोहली (वेस्टइंडीज, 2018) ने बनाये हैं। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड कुमार संगकारा (4, 2015 वर्ल्ड कप) के नाम दर्ज़ है।

# वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा का चौथा मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड और इस मामले में अरविंदा डी सिल्वा (1996), लांस क्लूजनर (1999) और युवराज सिंह (2011) का रिकॉर्ड बराबर।

# जसप्रीत बुमराह ने 57वें मैच में 100 विकेट पूरे किये। भारत की तरफ से वनडे में उनसे तेज़ 100 विकेट सिर्फ मोहम्मद शमी (56 मैच) के नाम है।

# केएल राहुल - रोहित शर्मा (189 रन): वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी और दोनों ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बनाये गए 180 रनों के खुद के ही रिकॉर्ड को तोड़ा। साथ ही दोनों ने तीसरी बार वर्ल्ड कप में शतकीय साझेदारी निभाकर गिलक्रिस्ट-हेडन, फिंच-वॉर्नर एवं जेसन रॉय-जॉनी बेयरस्टो के रिकॉर्ड की बराबरी की।

# वर्ल्ड कप में सिर्फ तीसरी बार एक पारी में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक लगाया। इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने ज़िम्बाब्वे एवं इंग्लैंड के खिलाफ दो बार यह रिकॉर्ड बनाया था।

# केएल राहुल का वनडे में दूसरा शतक। इससे पहले उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था। साथ ही पहली बार वनडे क्रिकेट में उन्होंने लगातार दो मैच में 50 से ऊपर का स्कोर बनाया।

# विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे किये और ऐसा करने सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने यह रिकॉर्ड बनाया था।

# एंजेलो मैथ्यूज़ ने तीसरा वनडे शतक लगाया और यह तीनों शतक उन्होंने भारत के खिलाफ बनाये। हालाँकि इन तीनों मैच में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा।

# भारत ने श्रीलंका को 91वीं बार वनडे क्रिकेट में हराया। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बराबर, जिन्होंने न्यूजीलैंड को 91 बार हराया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now