वर्ल्ड कप 2019, 34वां मैच: भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराकर पांचवीं जीत दर्ज़ की, सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की - हाइलाइट्स और रिपोर्ट

भारतीय टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
भारतीय टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची

ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराकर पांचवीं जीत दर्ज़ की और 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाये, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 143 रनों पर ढेर हो गई और उनके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें खत्म हो गई। विराट कोहली (72) को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। वेस्टइंडीज की टीम में दो बदलाव हुए और एविन लुईस एवं एश्ली नर्स की जगह सुनील एम्ब्रिस और फैबियन एलन को शामिल किया गया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छठे ओवर में 29 के स्कोर पर बढ़िया लय में दिख रहे रोहित शर्मा (18) एक विवादास्पद फैसले का शिकार हुए। केएल राहुल (48) ने कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े, लेकिन 21वें ओवर में उनके आउट होने से भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा। विजय शंकर (14) और केदार जाधव (7) फ्लॉप रहे एवं 29वें ओवर में भारत का स्कोर 140/4 हो गया था।

विराट कोहली ने अपना 53वां और इस विश्व कप का लगातार चौथा अर्धशतक लगाया, लेकिन एक बार फिर शतक बनाने से चूक गए। 39वें ओवर में 180 के स्कोर पर कोहली 82 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुए और भारत को पांचवां झटका लगा। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या ने छठे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 250 तक पहुंचाया। विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 20000 रन (417 पारी) पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।

हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों में 46 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन 49वें ओवर में आउट हो गए। उसी ओवर में मोहम्मद शमी भी खाता खोले बिना आउट हो गए। महेंद्र सिंह धोनी ने 61 गेंदों में 56 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 268 के स्कोर तक पहुंचाया। आखिरी 10 ओवर में भारतीय टीम ने 82 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच ने तीन और कप्तान जेसन होल्डर एवं शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो विकेट लिए।

269 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद धीमी रही और पांचवें ओवर में सिर्फ 10 के स्कोर पर क्रिस गेल (6) के रूप में उन्हें पहला झटका लगा। इसके बाद सातवें ओवर में 16 के स्कोर पर शाई होप भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। सुनील एम्ब्रिस (31) और निकोलस पूरन (28) ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े और टीम को थोड़ी देर के लिए संभाला।

हालाँकि भारतीय टीम ने इसके बाद जबरदस्त वापसी की और वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी आठ विकेट सिर्फ 72 रनों के अंदर गँवा दिए। 18वें ओवर में एम्ब्रिस के आउट होने के बाद 21वें ओवर में पूरन, 24वें ओवर में कप्तान जेसन होल्डर (6), 27वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर कार्लोस ब्रैथवेट (1) और फैबियन एलन (0), 29वें ओवर में शिमरोन हेटमायर (18), 30वें ओवर में शेल्डन कॉटरेल (10) और वें ओवर में आउट हुए और 35वें ओवर में ओशेन थॉमस (6) आउट हुए एवं वेस्टइंडीज की पूरी पारी 143 के स्कोर पर सिमट सिमट गई। केमार रोच 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने चार, युजवेंद्र चहल एवं जसप्रीत बुमराह ने दो-दो और हार्दिक पांड्या एवं कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।

भारत का अगला मैच 30 जून को मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का अगला मैच 1 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ होगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत: 268/7 (विराट कोहली 72, एमएस धोनी 56*, केमार रोच 3/36, जेसन होल्डर 2/33)

वेस्टइंडीज: 143 (सुनील एम्ब्रिस 31, मोहम्मद शमी 4/16)

मैच हाईलाइट:

youtube-cover

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़