#3. केदार जाधव (राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज, दाएं हाथ के बल्लेबाज):
केदार जाधव आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे। उनको वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर संशय बना हुआ था। हालांकि वे भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड पहुंच चुके हैं लेकिन शुरुआती एक-दो मैचों से बाहर रह सकते हैं। केदार जाधव इस समय भारतीय टीम के महत्वपूर्ण अंग बन चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। केदार जाधव ने अब तक 59 वन-डे मैचों में 43.48 की औसत से 1147 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने कभी-कभार गेंदबाजी करते हुए 34.70 की औसत से 27 विकेट भी लिए हैं। केदार जाधव वन-डे क्रिकेट में 26 कैच भी लपक चुके हैं।
केदार जाधव के पिछले 2 साल के वन-डे क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 44 मैचों में 37.15 की औसत से 706 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 37.90 की औसत से 21 विकेट भी चटकाए हैं और 19 कैच लपके हैं। केदार जाधव इस बार अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं।