#1. विजय शंकर (मध्यम गति के तेज गेंदबाज, दाएं हाथ के बल्लेबाज):
विजय शंकर का वन-डे मैचों में प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में अंबाती रायडू के साथ उनकी साझेदारी को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया। इसके अलावा वे अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के एक मैच में उन्होंने अंतिम ओवर में 2 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी। अब ऐसे में यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि इतने कम अनुभव के बावजूद वे इतने बड़े टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
विजय शंकर ने अब तक 9 वन-डे मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 33.30 की औसत से 165 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 46 रन रहा है। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 94.0 की औसत से 2 विकेट चटकाए हैं। विजय शंकर ने अपने वन-डे करियर में 5 कैच भी लपके हैं।