वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। पहले वॉर्म अप मैच में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा है। हार के बाद विराट कोहली ने ज्यादा दबाव नहीं लिया और अगले मुकाबले में बांग्लादेश के विरुद्ध खेलने के लिए कमर कसी। मोमेंटम बनाने के लिए भारतीय टीम को कुछ शानदार और सही चीजें करने की जरूरत होगी। कार्डिफ के सोफिया गार्डंस में होने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम को तीन मुख्य चीजों पर ध्यान देने की जरूरत होगी और उनका जिक्र हम इस लेख में कर रहे हैं।
ओपनर बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत मिलना
कीवी टीम के खिलाफ द ओवल में खेले गए मैच में परिस्थितियां काफी मुश्किल थी। गेंद सीम और स्विंग कर रही थी। नतीजा यह हुआ कि भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया। हालांकि स्थिति और पिच कार्डिफ में अलग रहने की सम्भावना है जो रोहित शर्मा और शिखर धवन को बेहतर प्रदर्शन में मदद कर सकती है। टॉप ऑर्डर के बेहतरीन खेल से ही टीम इंडिया की मजबूत नींव तैयार होगी और वे इन दोनों पर पूरी तरह निर्भर हैं।
Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
मध्यक्रम में रुकाव होना
भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से यह समस्या रही है। दिनेश कार्तिक और केएल राहुल द ओवल में परेशान होते दिखे थे। केदार जाधव और विजय शंकर को वापस अभ्यास करते हुए देखा गया है इसलिए वे कार्डिफ में खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं। दोनों पर मैनेजमेंट की नजरें बनी रहेंगी। केएल राहुल को मौका मिलता है तो प्रदर्शन भी करने की जरूरत होगी और वहां से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुख्य मैच के लिए अंतिम 11 में जगह मिलने की संभावना रहेगी।
स्पिनर
जसप्रीत बुमराह ने पिछले मैच में बेहतरीन शुरुआत की थी। स्पिनर कुछ लय में नजर नहीं आए। बांग्लादेश के बल्लेबाज स्पिन को अच्छा खेलते हैं इसलिए युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के लिए लय में आना आवश्यक होगा। मुख्य मैचों से पहले उनके पास यही मौका है।