पाकिस्तान ने बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 5-0 से गंवा दी थी। पाकिस्तान का प्रदर्शन भले ही निराशाजनक रहा हो लेकिन टीम को इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप से काफी उम्मीदें हैं। कई पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को अपनी पसंदीदा टीम में शामिल किया है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक इस बार विश्वकप की ट्रॉफी उठाने को बेताब हैं। हालांकि, क्रिकेट के महासमर में उनकी फेवरिट टीम कोई भी नहीं है। शोएब मलिका ने कहा कि मेरे लिए विश्वकप की सारी टीमें बहुत मजबूत और पसंदीदा हैं। मैं उनमें से कुछेक का चुनाव नहीं कर सकता हूं।
पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक ने कहा कि विश्वकप में हर किसी टीम को इंग्लैंड की परिस्थितियों में संघर्ष करना पड़ेगा। वहां का बारिश वाला मौसम किसी भी टीम के लिए परेशानियां और चुनौती खड़ी कर सकता है। अपने संन्यास के बारे में शोएब मलिक ने कहा कि इस बार मेरा यह आखिरी विश्वकप होगा। मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान टीम इस बार विश्वकप जीतकर ट्रॉफी उठाए। मुझे लगता है कि हमारी टीम में युवा और वरिष्ठ खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है। इस शानदार टीम के साथ हमारे पास विश्वकप जीतने का अच्छा मौका है। मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करूंगा।
शोएब मलिक पिछले एक साल से फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। उनका बल्लेबाजी में औसत 29.21 और स्ट्राइक रेट बस 77.62 ही है। इंग्लैंड में अगर उनका ओवरऑल रेकॉर्ड देखा जाए तो 13.63 रहा है। इसमें उन्होंने 23 पारियां खेली हैं, जिसमें पचास रन से ज्यादा का सिर्फ एक स्कोर है। अपनी फॉर्म के बारे में शोएब ने कहा कि मैं इस पर ध्यान नहीं दे रहा हूं कि लोग मेरे बारे में क्या कह रहे हैं। मेरा ध्यान हमेशा इस तरफ रहता है कि अपनी टीम के लिए कैसे बेहतरीन प्रदर्शन कर सकूं। अगर सोचूंगा कि मेरा यह आखिरी विश्वकप है तो मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाऊंगा। मैं खुद से लगातार कह रहा हूं कि यह तो करियर की शुरुआत है, ताकि मेरे ऊपर कोई दबाव न रहे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।