वर्ल्ड कप 2019: खराब फील्डिंग और बल्लेबाजी की वजह से बुरी तरह हारे- जेसन होल्डर

जेसन होल्डर
जेसन होल्डर

भारतीय टीम का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में विजयी अभियान जारी है। गुरुवार को मैनचेस्टर में हुए मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों के अंतर से पराजित कर दिया। इस तरह टीम इंडिया अब सेमीफाइनल का सफर तय करने से महज एक कदम दूर है। वहीं, लगातार मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज की टीम निराश नजर आई। कप्तान जेसन होल्डर ने हार का कारण खराब बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण को बताया है। साथ ही उन्होंने उस पल को वेस्टइंडीज की हार का मुख्य कारण बताया, जब शाई होप ने महेंद्र सिंह धोनी की स्टंपिंग का आसान मौका छोड़ दिया था।

Ad

मैच के बाद होल्डर ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों को ज्यादा सिर नहीं उठाने दिया। हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए, जिसके चलते मैच गंवा बैठे। हमें क्षेत्ररक्षण में भी काफी सुधार की जरूरत है। मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण में हम कई ऐसे मौके चूक गए, जिसका खमियाजा हमें बाद में उठाना पड़ा। वो मौका सबसे अहम था, जब धोनी की आसान स्टंपिंग करने से होप चूक गए थे। उन्हें आउट न कर पाने की वजह से पूरी टीम को हम जल्दी समेट न पाए। हमने टूर्नामेंट में कई बार इस तरह के मौके गंवाए हैं, जिनसे अब हमें सबक लेना चाहिए।

विंडीज के कप्तान ने आगे कहा कि हम बल्लेबाजी भी नहीं कर पा रहे हैं। कई बार से हमारा शीर्ष क्रम असफल नजर आया है। फील्डिंग की तरह बल्लेबाजी में भी हमें काफी सुधार करना होगा। कप्तान ने अपने युवा तेज गेंदबाज केमार रोच की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि केमार ने भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने शुरुआत से ही विपक्षियों पर दबाव बनाकर रखा। उनसे टूर्नामेंट में जब-जब विकटों की जरूरत पड़ी है, तब-तब उन्होंने सफलता हासिल करवाई है। मैं गेंदबाजों को मैच की हार के लिए दोष नहीं देना चाहूंगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications