वर्ल्ड कप 2019: जोंटी रोड्स ने फाइनल के लिए दो टीमों की भविष्यवाणी की

Ankit
जोंटी रोड्स ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को फाइनलिस्ट टीम बताया
जोंटी रोड्स ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को फाइनलिस्ट टीम बताया

आईसीसी विश्व कप में पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मेजबान इंग्लैंड और गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम में 11 जुलाई को खेला जायेगा। इसी दौरान पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने विश्व कप के फाइनल में पहुँचने वाली दो टीमों की भविष्यवाणी की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और भारत को फाइनलिस्ट टीम बताया है।

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए रोड्स ने अपनी फाइनलिस्ट टीमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में भारत से मुकाबला करेगा। अगर रोड्स की भविष्यवाणी सही साबित होती है, तो साल 2003 के बाद यह दूसरा ऐसा फाइनल होगा जब ऑस्ट्रेलिया और भारत खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने होंगे।

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन के बारे में रोड्स ने कहा कि टीम को अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश के बारे में कोई स्पष्ट विचार नहीं था। पूर्व कप्तान ने कहा, "जब आप विश्व कप में जाते हो और आप अपने प्लेइंग इलेवन के बारे में निश्चित नहीं हो, तो मुझे लगता है कि आपको परेशानी उठानी पड़ेगी।"

यह भी पढ़ें: केविन पीटरसन ने फाइनल के लिए दो टीमों के नाम की भविष्यवाणी की

उन्होंने आगे कहा, "टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है लेकिन जहां तक रैंकिंग का सवाल है, टूर्नामेंट से पहले हम नंबर 3 पर काबिज थे। हम एबी डीविलियर्स की जगह भरने में असमर्थ थे और अंतिम समय में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा सकता। इसके अलावा, जिन खिलाड़ियों से प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, वे अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर पाए। ”

दक्षिण अफ्रीका के लिए यह विश्व कप काफी बुरा रहा। फाफ डू प्लेसी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ तीन मैच जीते, जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़