वर्ल्ड कप 2019: कपिल देव ने भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार बताया

Enter caption

1983 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के कप्तान कपिल देव ने इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्वकप के लिए मेजबान इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार बताया और कहा कि भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आ रही है और टीम के पास खिताबी जीत हासिल करने का मौका होगा।

कपिल देव ने ब्रिटानिया खाओ, वर्ल्ड कप जाओ इवेंट में बातचीत करते हुए कहा,

लीग स्टेज के बाद टॉप 3 टीमें भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया हो सकती है। चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टक्कर हो सकती है। मेरे हिसाब से न्यूजीलैंड या फिर वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं। भारतीय टीम की बात करूं, तो टीम काफी संतुलित नजर आ रही है और निश्चित ही हम अंतिम 4 में जरूर पहुंचेंगे।

हाल ही में भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर केदार जाधव आईपीएल में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे और इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वो शायद वर्ल्डकप से बाहर हो सकते हैं।

स्पोर्ट्सकीड़ा द्वारा कपिल देव से केदार जाधव के विकल्प के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,

"यह चयनकर्ताओं की जिम्मेदारी है और वो अच्छा काम कर रहे हैं। चयन के मामले में बहुत सी चीजें देखनी होती है और बाहर से हमारे लिए सलाह देना बिल्कुल भी सही नहीं है।

भारतीय टीम अपने विश्वकप के अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी और विराट कोहली एवं टीम से हर किसी को काफी उम्मीद है कि वो 1983 और 2011 के कारनामे को जरूर दोहराएंगे।

इसके अलावा कपिल देव ने 1983 विश्वकप को लेकर बन रही फिल्म को लेकर साफ किया कि इस फिल्म में हर खिलाड़ी अपनी-अपनी कहानी बताई है और उनको भी जो याद था, उन्होंने बताया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links