शिखर धवन के चोटिल होने के बाद सलामी बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल बड़ा स्कोर न करने की वजह से निराश हैं। उन्होंने कहा कि पिछले मैचों की गलतियों से सबक लेते हुए अब मैं आगे अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं चाहूंगा कि पिच को समझने के बाद रन बनाने की हड़बड़ाहट में गलत शॉट खेलकर आउट न होऊं।
केएल राहुल ने कहा कि मैं शुरुआती 10 या 15 ओवरों में 25 या 30 रन बनाने के लिए काफी परिश्रम करता हूं। शुरुआती रन बनाने मेरे लिए चुनौतीपूर्ण साबित होते हैं। मैं विकेट पर सेट होने होने के बाद जब तेज बल्लेबाजी करने की सोचता हूं तो आउट हो जाता हूं। यह मेरे लिए बहुत निराशाजनक है। अब मैं इस बात पर ध्यान दे रहा हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है। हालांकि, मैं चिंतित नहीं हूं क्योंकि बहुत सारी चीजें हैं, जो मैं सही कर रहा हूं। मुझे पता है कि जो गलतियां की हैं, मैं उनसे सीख सकता हूं। मैं आगे के मैचों में और बेहतरीन प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करूंगा।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैंने जो रिवर्स स्वीप शॉट खेला था, वो पूरी तरह से गलत था। उस वक्त ऐसे शॉट की कोई जरूरत नहीं थी। इसके बाद भी कप्तान विराट कोहली ने मुझसे कुछ नहीं कहा। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में मुझे समझाया। उन्होंने कहा था कि हम दोनों को स्कोर 130 से 140 रनों तक ले जाना है। उसके बाद हम दोनों में से कोई एक आउट हो सकता है इसलिए संभलकर खेलो। मैं शुरुआत अच्छी करता हूं लेकिन अपनी बल्लेबाजी को बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर पा रहा हूं। मैं गेंद को अच्छी तरह से देखकर खेल रहा हूं। लगता है कि मुझे थोड़ी और मेहनत की जरूरत है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।