लुंगी एनगीडी दक्षिण अफ्रीका टीम की तेज गेंदबाजी को धार देने के लिए पूरी तरह फिट हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लुंगी हैमस्ट्रिंग की वजह से चोटिल हो गए थे। इस वजह से वह बांग्लादेश के खिलाफ अपने पूरे ओवर गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। दक्षिण अफ्रीका यह मुकाबला 21 रनों से हार गया था। न्यूजीलैंड से महत्वपूर्ण मैच के दो दिन पहले यह तेज गेंदबाज फिटनेस टेस्ट पार करके खेलने के लिए तैयार है।
दक्षिण अफ्रीका को अब तक खेले पांच मैचों में तीन अंक मिले हैं क्योंकि वह एक मुकाबला जीते और तीन हार चुके हैं। वहीं, एक मैच रद्द हो गया था।
लुंगी एनगीडी ने कहा, " यह कठिन था, चोट आसान नहीं होती है फिर भी सहयोगी स्टाफ ने मेरी भरसक मदद की। यह बेहद निराशाजनक था कि मैं टीम को अपना योगदान नहीं दे सका था। मैंने आज ही फिटनेस टेस्ट पास किया है। अब मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने के लिए 100 प्रतिशत फिट हूं। मुझे न्यूजीलैंड की कुछ कमजोरियां पता हैं, जिनका हम भरपूर फायदा उठा सकते हैं। कीवी टीम का मध्य और निचला क्रम ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर पाया है। अधिकतर मुकाबलों में शीर्षक्रम ने ही रन बनाए हैं। ऐसे में अगर हम शुरुआत में जल्दी से दो विकेट झटक लें तो उन पर दबाव बना सकते हैं।"
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बारे में उन्होंने कहा कि हम उनके खिलाफ काफी शॉर्ट गेंद डाल रहे थे, जिसका उन्होंने फायदा उठाया। विपक्षी टीम को थोड़े कम स्कोर पर लाया जा सकता था। हम ऐसा कर सकते थे लेकिन यह क्रिकेट है। इसमें कुछ भी हो सकता है। वो बांग्लादेश का दिन था, जिसका उन्हें श्रेय मिलना चाहिए। उन्होंने अच्छा स्कोर खड़ा किया और उसे बचाया भी। चोटिल होने की वजह से मैं भी पूरे ओवर गेंदबाजी नहीं कर पाया था। ऐसे में मेरी जगह किसी और को गेंदबाजी करनी पड़ी, जो हमारे पक्ष में नहीं गया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।