ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड के बीच विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला 11 जुलाई को बर्मिंघम में होना है। ऑस्ट्रेलिया टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से जूझ रही है तो वहीं इंग्लैंड इस बार विश्वकप जीतने की फिराक में है। ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज नाथन लियोन ने कहा है कि 27 साल बाद पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली इंग्लैंड टीम पर ज्यादा दबाव होगा क्योंकि यह उनका विश्वकप है। रही बात ऑस्ट्रेलिया की तो हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है।
नाथन लियोन ने कहा कि मुझे लगता है कि इंग्लैंड के पास मौजूदा वक्त में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। वह अपनी काबिलियत कुछ साल में नंबर एक टीम बनकर साबित कर चुकी है। उन्हें विश्वकप का प्रबल दावेदार भी बताया जा रहा है। ये सब उम्मीदें उनके ऊपर बुरी तरह हावी हैं। हारने के लिए यह उनका विश्वकप है। अगर आप मुझसे पूछें तो हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, बस पाने के लिए है। हम मैच के दौरान बिना किसी दबाव के खेलेंगे। कोशिश करेंगे कि हम उन्हें मात दें। हालांकि, इस दौरान हमारे चेहरे पर सिर्फ मुस्कुराहट होगी। खेल का आनंद लेते हुए हम मेजाबान से भिड़ेंगे।
टूर्नामेंट में कंगारुओं की टीम में एडम जम्पा के बाद दूसरे स्पिनर के तौर पर शामिल किए गए नाथन लियोन की संभावित एकादश में जगह पक्की नहीं है। फिर भी उन्हें भरोसा है कि जो 11 खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे वो दमदार प्रदर्शन करेंगे। पहले उम्मीद की जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका से हारने और भारत के श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल का गणित बिगड़ गया था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद नाथन ने कहा कि भले ही हमारी किस्मत थोड़ी खराब चल रही हो। हमारे कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो गए हों लेकिन पूरी उम्मीद है कि सेमीफाइनल में हम इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे। हम सब जमकर अभ्यास कर रहे हैं और अंतिम चार मुकाबले के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। मैदान पर हमारा व्यवहार पेशेवर खिलाड़ियों की तरह ही होगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।