वर्ल्ड कप 2019: न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन 

Enter caption

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 12वें विश्व कप का आयोजन किया जाएगा और न्यूजीलैंड की टीम प्रबल दावेदारों में से एक है। 2015 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने हराकर झटका दे दिया था।

न्यूजीलैंड का पहला मैच 1 जून को श्रीलंका से होगा। इसके बाद उनका सामना 5 जून को बांग्लादेश से, 8 जून को अफगानिस्तान से, 13 जून को भारत से, 19 जून को दक्षिण अफ्रीका से, 22 जून को वेस्टइंडीज से, 26 जून को पाकिस्तान से, 29 जून को ऑस्ट्रेलिया से और 3 जुलाई को मेजबान इंग्लैंड से होगा।

विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लैथम, कॉलिन मुनरो, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, जेम्स नीशम, इश सोढ़ी, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

अगर विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की सर्वश्रेष्ठ एकादश की बात करें तो सलामी बल्लेबाज के तौर मार्टिन गप्टिल का साथ टॉम लैथम दे सकते हैं। मध्यक्रम में कप्तान केन विलियमसन का साथ रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स देंगे। ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जेम्स नीशम और मिचेल सैंटनर को मौका मिल सकता है, वहीं तेज़ गेंदबाजी की जिम्मेदारी ट्रेंट बोल्ट के साथ टिम साउदी और मैट हेनरी को मिल सकती है। टॉम ब्लंडेल को विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन:

केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, मिचेल सैंटनर, जेम्स नीशम, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now