वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन 

Enter caption

30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में 12वें विश्व कप का आयोजन होगा और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के कारण पाकिस्तान को भी खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। इसके अलावा 1992 में भी राउंड रॉबिन के आधार पर वर्ल्ड कप खेला गया था और पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में खिताबी जीत हासिल की थी। इस बार भी विश्व कप का लीग स्टेज राउंड रॉबिन ही है और पाकिस्तान एक बार फिर इतिहास दोहराने की कोशिश करेगा।

पाकिस्तान का पहला मैच 31 मई को वेस्टइंडीज से होगा। इसके बाद उनका सामना 3 जून जको मेजबान इंग्लैंड, 7 जून को श्रीलंका, 12 जून को ऑस्ट्रेलिया, 16 जून को चिर-प्रतिद्वंदी भारत, 23 जून को दक्षिण अफ्रीका, 26 जून को न्यूजीलैंड, 29 जून को अफगानिस्तान और 5 जुलाई को बांग्लादेश से होगा।

विश्व कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

सरफराज अहमद (कप्तान, विकेटकीपर), आसिफ अली, बाबर आजम, फखर जमान, हैरिस सोहैल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम उल हक़, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक, वहाब रियाज।

अगर इसमें से सर्वश्रेष्ठ एकादश की बात करें तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर फखर ज़मान का साथ इमाम-उल-हक़ देंगे। इसके बाद मध्यक्रम में बाबर आज़म, हैरिस सोहैल और शोएब मलिक को मौका मिल सकता है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कप्तान सरफ़राज़ अहमद के कन्धों पर होगी। टीम में ऑलराउंडर के तौर पर इमाद वसीम और फहीम अशरफ को शुरूआती मैचों में मौका मिलने की उम्मीद है। इमाद वसीम के साथ शादाब खान स्पिन आक्रमण संभालेंगे। तेज़ गेंदबाजों में हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी अंतिम XI में दिख सकते हैं।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन:

सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम, आसिफ अली, फखर जमान, हैरिस सोहैल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़