वर्ल्ड कप 2019 में खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रही पाकिस्तानी टीम की मुश्किलें टूर्नामेंट के बाद भी कम नहीं होने वाली है। विश्वकप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम और सपोर्ट स्टाफ की समीक्षा करेगा। पीसीबी ने कहा कि टूर्नामेंट पूरा होने के बाद जल्दी ही इस मामले पर कार्य करते हुए रिव्यू किया जाएगा।
पीसीबी की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पाकिस्तानी टीम के तीनों प्रारूप में किये गए प्रदर्शन को आधार बनाकर एक समीक्षा की जाएगी। इसकी रिपोर्ट बोर्ड ऑफ़ गवर्नर को भी सौंपे जाने की बात कही गई है। लाहौर में एक मीटिंग के बाद पीसीबी ने यह प्रतिक्रिया दी है। बोर्ड सदस्यों ने पाक टीम के अब तक के प्रदर्शन को खराब बताया है।
आगे प्रेस रिलीज में यह भी कहा गया कि पाक क्रिकेट के सुधारों के लिए पिछले तीन वर्षों के कार्यक्राम को ध्यान में रखा जाएगा। इसका सीधा अर्थ यही है कि सपोर्ट स्टाफ और टीम के तीन वर्षों के प्रदर्शन और काम के आधार पर समीक्षा की जाएगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम विश्वकप से पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने गई थी। इसके बाद वहां सीरीज में 4-0 के बड़े अंतर से उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। विश्वकप में भी इस टीम का प्रदर्शन उसी तरह जारी रहा। उन्हें 5 मैचों में अब तक सिर्फ एक बार जीत मिली है। 3 मैचों में पाकिस्तान को पराजय मिली है, इसमें भारत के खिलाफ हुआ मुकाबला भी शामिल है। 1 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। वे इस समय अंक तालिका में नौवें स्थान पर हैं।
पाकिस्तानी टीम को विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुँचने की दौड़ में बने रहने के लिए बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। इस भी मैच में पराजय उनकी राह कठिन कर सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं