#2 हार्दिक पांड्या (ऑल राउंडर)
इस सूचि में सबसे अगला नाम टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का आता हैं। हार्दिक पांड्या भी विश्व कप में अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम के लिए एक बड़े सरप्राइज के तौर पर सामने आ सकते है। इस बात में कोई संदेह नहीं हैं, कि हार्दिक पांड्या एक अच्छे और काबिल ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं और पिछले तीन सालों में अकेले अपने दम पर टीम को कई जीत दिला चुके हैं।
विश्व कप में हार्दिक पांड्या अपने बल्ले और गेंद से भारतीय टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज में हार्दिक ने अपने ऑल राउंडर खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा था। सबसे अच्छी बात तो यह हैं, कि हार्दिक जितने अच्छे गेंदबाज और जितने विस्फोटक बल्लेबाज उतने ही शानदार फिल्डर भी हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए अच्छा खेल दिखाया था और चैंपियंस ट्रॉफी की तरह विश्व कप इस बार भी उन्ही मैदानों पर खेला जाने वाला हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए एक बड़े सरप्राइज पैकेज के तौर पर सामने निकलकर आ सकते हैं।