World Cup 2019: 8 टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण और पूरी जानकारी

भारतीय टीम
भारतीय टीम

वर्ल्ड कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें जीवित रखी है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली टीमों की सूची में नाम शामिल करवा चुकी है। श्रीलंका ने लीड्स में इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल की लड़ाई दिलचस्प बनाई है।

भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया

न्यूजीलैंड और भारत की टीमों को अभी तक पराजय नहीं मिली है। 6 मैचों में न्यूजीलैंड ने 5 मैच जीतकर तालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है। भारत ने 5 में से 4 मैच जीते हैं। सेमीफाइनल के लिए कीवी टीम को 1 और भारत को 2 मैचों में जीत दर्ज करने की जरूरत है। भारत के अगले मैच इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश से है और उनके लिए इनमें से 2 मैच जीतना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया का भी विश्वकप में अब तक प्रदर्शन अच्छा रहा है। भारत के खिलाफ हार के अलावा उन्होंने सभी मैच जीते हैं। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए उन्हें अंतिम चार के लिए एक मैच जीतने की जरूरत है।

इंग्लैंड के लिए मुश्किलें

यह टीम कप जीतने ली दावेदार है। 8 अंकों के साथ तालिका में उनका चौथा स्थान है। अगले तीन मैचों में इस टीम का सामना भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से होना है। सभी मैच हारने की स्थिति में इंग्लैंड की टीम बाहर हो जाएगी। अगर एक मैच भी वे जीतते हैं तो क्वालिफाई की गारंटी नहीं है। अगर श्रीलंका अपने तीनों मैच जीतकर 12 अंक जुटा लेता है तो वे इंग्लैंड से आगे निकल जाएँगे।

8 अंकों के साथ इंग्लैंड के पास मौका

इस स्थिति में श्रीलंका को सभी मैच हारने होंगे। पाकिस्तान और बांग्लादेश को अपने बचे हुए मैचों में 2 बार हारना होगा और वेस्टइंडीज को भी एक बार पराजय मिलने की स्थिति में इंग्लैंड आगे चली जाएगी।

श्रीलंका

श्रीलंका के पास अभी 6 मैचों में 6 अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका, भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी मैच जीतने पर वे आगे जा सकते हैं। अगर वे 10 अंक पर रुकते हैं तो इंग्लैंड के सभी मैच हारने पर आगे जाएंगे। एक मैच जीतते हुए 2 मैचों में श्रीलंका हारता है तो आगे नहीं जा पाएंगे।

बांग्लादेश

इस टीम ने 6 में से 2 मैच जीते हैं। अफगानिस्तान, भारत और पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैच जीतने पर उनके 11 अंक हो जाएंगे। इसके बाद श्रीलंका सभी मैच हार जाए और इंग्लैंड एक से ज्यादा मैच नहीं जीते, तब बांग्लादेश के अवसर बनते हैं।

वेस्टइंडीज

इस टीम के पास 6 मैचों में अभी 3 अंक हैं और अगले मुकाबलों में उन्हें भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका से भिड़ना है। वे सभी मैच जीत जाते हैं तो चाहेंगे कि इंग्लैंड अपने सभी मैच हारे। इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका 1-1 मैच से ज्यादा ना जीते। पाकिस्तान कम से कम दो मैच हारे तब वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल का रास्ता साफ़ होता है।

पाकिस्तान

इस टीम के 6 मैचों में अभी 5 अंक है। अगले मैच उन्हें बांग्लादेश, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने हैं। अगर ये सभी मैच जीत जाते हैं तो 11 अंक मिलेंगे। इसके बाद पाकिस्तान चाहेगा कि इंग्लैंड एक से ज्यादा मैच ना जीतें और बांग्लादेश तथा श्रीलंका कम से कम एक मुकाबला हारे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma