#4 पाकिस्तान
पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी प्रदर्शन के मामले में चौथे नंबर पर आती है। इस टीम के पास ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में इमाम-उल-हक मौजूद है, जिन्होंने हाल में भारत को पहला विश्वकप दिलाने वाले दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। वहीं फखर जमान भी उनका साथ देने के लिए क्रीज पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा टीम के पास आबिद अली जैसा शानदार खिलाड़ी भी बैकअप के रूप में मौजूद रहेगा। आबिद अली ने अपने वनडे के डेब्यू मैच में ही शतक लगाया था।
3.ऑस्ट्रेलिया
आईपीएल के 12वें सीजन में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया था। वॉर्नर इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से विश्वकप में वह आरोन फिंच के साथ ओपनिंग साझेदारी निभाएंगे। टीम के पास बैकअप ओपनर के रूप में उस्मान ख्वाजा भी मौजूद हैं।
#3 इंग्लैंड
अपने पहले ही आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले जॉनी बेयरस्टो इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय के साथ ओपनिंग जोड़ी के रूप में मैदान में मौजूद रहेंगे। जबकि तीसरे वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में जो डेनली भी टीम के साथ मौजूद रहेंगे। इस बार का विश्वकप इंग्लैंड में ही आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में वहां का हर खिलाड़ी अपने देश की पिच और मैदान से अच्छी तरह से वाकिफ होगा। जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में 100 की स्ट्राइक से वनडे मैचों में रन बनाए हैं।