शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान चोटिल हो गए थे। तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन की गेंद उनके हेलमेट में लगने के बाद विकेटों में जा लगी और वे आउट हो गए। हालांकि ये गेंद इतनी तेज थी कि राशिद खान चोटिल भी हो गए। अब उनकी चोट को लेकर अहम अपडेट सामने आ रही है।
अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नईब ने बताया कि राशिद खान अब अच्छा महसूस कर रहे हैं। डॉक्टरों ने उन्हें मैदान पर जाने से मना किया है लेकिन अब वो पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्हें आराम की जरूरत है। अगले मैच के लिए हमारे पास अभी कुछ दिन का समय बचा है। मैंने फिजियो से भी इस बारे में बात की कि अगर राशिद को आराम की जरूरत है तो वो ले सकते हैं क्योंकि हमारा अगला मैच शनिवार को है। गुलबदीन नईब ने आगे कहा कि अफगानी लोग मजबूत होते हैं, इसलिए ये राशिद के लिए छोटी जीच है।
गौरतलब है कि टॉन्टन में खेले गए मैच में अफगानिस्तान की पारी के दौरान 34वें ओवर में लोकी फर्ग्युसन की एक बाउंसर गेंद सीधा राशिद खान के हेलमेट में लगी। राशिद ने उस गेंद को डक करने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हेलमेट को लगकर विकेटों में जा लगी और वे आउट हो गए। इस दौरान वे चोटिल भी हो गए। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन तुरंत दौड़कर उनके पास आए। इसी वजह से राशिद खान ने इस मैच में गेंदबाजी भी नहीं की।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान को इस मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। उनका अगला मैच शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है, जोकि लगातार 3 मैच हार चुकी है। वहीं अफगानिस्तान को भी अपने सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।