वर्ल्ड कप के दो मैचों के बाद ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे में चोट की वजह से 3 हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं। इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि वे विश्वकप में भारत के लीग मुकाबलों से बाहर गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने शतक जड़ा था।
कंगारू टीम के खिलाफ मैच में नाथन कुल्टर-नाइल की गेंद पर चोट लगने के बाद भी वे बल्लेबाजी करते रहे। फील्डिंग के दौरान धवन मैदान पर नहीं आए और रविन्द्र जडेजा ने उनकी जगह ली थी। धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में जांच के बाद फ्रेक्चर पाया गया और इस तरह टीम इंडिया के लिए यह तगड़ा झटका रहा।
गौरतलब है कि आईसीसी के टूर्नामेंटों में शिखर धवन हमेशा शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। इस बार भी पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फ्लॉप रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना दमखम दिखाया था। धवन ने 117 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम इंडिया के लिए बड़े स्कोर तक पहुँचने का रास्ता आसान बनाया। धवन की आंखें जमने के बाद वे तेजी से रन बनाते हैं और विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है।
भारतीय टीम इस समय शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी पर पूरी तरह निर्भर है। ऐसे में धवन के टीम में नहीं रहने से टीम इंडिया का विश्वकप जीतने का सपना पूरा होने में कठिनाई आ सकती है। धवन टीम की बल्लेबाजी में एक अहम भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा के साथ भी उनकी अच्छी जोड़ी जमती है। टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा झटका है जिसकी भरपाई शायद ही कोई अन्य खिलाड़ी इस समय वर्ल्ड कप में कर पाए। भारत का अगला मैच 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।