बीते दिनों खराब फॉर्म से जूझने के बावजूद शिखर धवन को विश्वकप टीम में जगह दे दी गई। सलामी बल्लेबाजी को मजबूती देने के उद्देश्य से टीम में शामिल किए गए शिखर धवन ने बीते दिन आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 63 गेंदों पर 97 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसको लेकर उनकी हर तरफ तारीफ हुई। शिखर ने विश्वकप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम को बेहद मजबूत बताते हुए चयनकर्ताओं को धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के चयनकर्ताओं ने 30 जून से इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट के महासमर के लिए बेहद संतुलित और मजबूत टीम चुनी है।
शिखर धवन ने कहा कि विश्वकप के लिए भारत की बहुत अच्छी और मजबूत टीम है। अब हम टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने को तैयार हैं। एक बार हम वहां पहुंच जाएं तो उसके बाद अपने शानदार प्रदर्शन से सबको आश्चर्यचकित कर देंगे। आईपीएल में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के बारे में शिखर ने कहा कि कोच रिकी पोंटिंग और सलाहकार सौरव गांगुली की छत्रछाया में टीम को काफी फायदा मिल रहा है। दोनों बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं। यह दोनों पूर्व क्रिकेटर टीम के खिलाड़ियों को अच्छी परफॉर्मेंस देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इनसे खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिला है। इससे टीम के युवा खिलाड़ी परिपक्व हो रहे हैं।
शिखर ने कहा कि आईपीएल का यह सत्र हमरे लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। दिल्ली की फ्रेंचाइजी में सब कुछ नया हो गया है। नया नाम, नया प्रबंधन, नया सहयोगी स्टाफ। कुल मिलाकर सब कुछ नया और ताजा हो गया है। हमारी टीम काफी मजबूत और संतुलित हो गई है। जिस तरह से हम खेल रहे हैं, वो अच्छा है। उम्मीद है कि हम टूर्नामेंट में आगे तक जाएंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।