आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 शुरू होने में में अब कुछ ही समय बचा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड कप से पहले तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप कप से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके बारे में बात करते हुए बताया कि मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में ही झाई रिचर्डसन के कंधे में चोट लगी थी, जिससे वह अब तक उबर नहीं पाए हैं। उन्हें इस चोट से उबरने में थोड़ा समय लगेगा, इसी कारण वो वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। झाई रिचर्डसन की जगह केन रिचर्डसन को टीम में शामिल किया गया है। केन रिचर्डसन का हालिया बिग बैश सीजन अच्छा गुजरा था। वे इस लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
गौरतलब हो कि पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में दूसरे वनडे मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय झाई रिचर्डसन के कंधे में चोट आ गई थी। झाई रिचर्डसन ने इसी साल भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। रिचर्डसन ने भारत के खिलाफ उसी की सरजमीं पर 5 वनडे मैचों में 7 विकेट चटकाए थे। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को खूब परेशान किया था।
झाई रिचर्डसन ने वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद कहा "विश्व कप में नहीं जाने से जरूर निराश हूं, लेकिन मेरी कोशिश फिट होकर मैदान पर लौटने की है। मैं ऑस्ट्रेलिया ए के दौरे और फिर एशेज खेलने पर अपना पूरा ध्यान लगाऊंगा।"
हालांकि झाई रिचर्डसन का उपयुक्त विकल्प जोश हेजलवुड को माना जा रहा था लेकिन हेजलवुड भी अभी तक कंधे की चोट से नहीं उबर पाए हैं। केन रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 20 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने 32.83 की औसत से 28 विकेट चटकाए हैं। केन रिचर्डसन ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (5/68) भारत के खिलाफ कैनबेरा में किया था।
गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 01 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले यह टीम 25 और 27 मई को क्रमशः इंग्लैंड व श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।