भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिर के ओवरों में एम एस धोनी और केदार जाधव की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना की है। आखिर के ओवरों में जब टीम को बड़े-बड़े शॉट्स की जरूरत थी तो धोनी और जाधव ने बाउंड्री लगाने की कोशिश नहीं की और सिंगल-डबल लेते रहे। सौरव गांगुली ने दोनों खिलाड़ियों के इस रवैये की आलोचना की है।
जब धोनी और केदार जाधव बल्लेबाजी कर रहे थे तो कमेंट्री के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा ' मैं बिल्कुल हैरान हूं। भारत को इसकी कतई जरूरत नहीं है। उन्हें तेजी से रन बनाने की जरूरत है और वे इतनी धीमी बल्लेबाजी कप रहे हैं। कुछ भारतीय फैंस अब स्टेडियम से बाहर जा रहे हैं। वे धोनी को शॉट्स खेलते हुए देखना चाहते हैं। धोनी को बड़े शॉट खेलना चाहिए भले ही कैच आउट हो जाएं।
इसके बाद सौरव गांगुली ने कहा ' मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है। एक-एक रन क्यों लिए जा रहे हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा है। 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आप 5 विकेट बचाकर नहीं रख सकते, आपको बड़े शॉट्स खेलने ही होंगे। गेंद कहीं भी जाए आपको बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश जरूर करनी चाहिए।
सौरव गांगुली ने मैच के बाद भी कहा कि पहले 10 ओवर और आखिरी के 6 ओवरों में उतनी तेजी से रन नहीं बने, जितने बनने चाहिए थे। अगर भारतीय टीम 300 रन पर ऑल आउट हो जाती तो मैं ज्यादा खुश होता लेकिन विकेट बचाकर रखने से क्या फायदा।
गौरतलब है कि बर्मिंघम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना पाई। आखिर के ओवरो में जिस तरह से धोनी और जाधव ने बल्लेबाजी की, उससे काफी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं