भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान एक असामान्य घटना और खराब अंपायरिंग का नजारा देखने को मिला, जब भारतीय कप्तान विराट कोहली आउट नहीं होने के बावजूद पवेलियन लौट गए। विराट कोहली के रिव्यू न लेने और पवेलियन लौटने का कारण किसी को भी नहीं समझ आया लेकिन उस दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने बता दिया कि क्यों विराट कोहली के साथ ऐसा हुआ।
सौरव गांगुली ने बताया कि कोहली के बल्ले का हैंडल क्रैक हो सकता था, जिसकी आवाज के कारण उन्हें लगा कि गेंद बल्ले को छूते हुए गई है, जबकि बाद में देखा गया, तो पता चला कि कोहली आउट ही नहीं थे। गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच 16 जून को हुए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत 336 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
केएल राहुल ने भी रोहित के साथ शानदार ओपनिंग की और विराट कोहली ने भी मध्य क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की थी। विराट ने 77 रनों की आतिशी पारी खेली। हालांकि मोहम्मद आमिर की एक बाउंसर गेंद पर विराट को लगा कि वह अपना कैच विकेट के पीछे कीपर को थमा बैठे और बिना कुछ कहे ही पवेलियन लौट गए। बाद में रीप्ले में पता चला कि गेंद विराट के बल्ले से नहीं लगी थी। यह घटना मैच के 48वें ओवर में हुई।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2019 : भुवनेश्वर कुमार की चोट को लेकर अहम अपडेट सामने आया
विराट कोहली ने इस मामले पर अंपायर के फैसले का भी इंतजार नहीं किया। वहीं जब बाद में अल्ट्रा एज का सहारा लिया गया, तो पता चला कि बल्ले और गेंद का संपर्क हुआ ही नहीं था। सके बाद कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने इस बात का खुलासा भी किया कि आखिर विराट कोहली आउट न होने के बाद भी क्यों पवेलियन वापस लौट गए। आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले को 89 रनों से जीत लिया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।