वर्ल्ड कप 2019: दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन 

Enter caption

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से वर्ल्ड कप का आयोजन होगा और पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दक्षिण अफ्रीका को हर बार की तरह इस बार भी खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बढ़िया रिकॉर्ड के बावजूद अफ्रीकी टीम अभी तक एक बार भी विश्व कप के फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई है।

30 मई को इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका का सामना 2 जून को बांग्लादेश, 5 जून को दक्षिण अफ्रीका, 10 जून को वेस्टइंडीज, 15 जून को अफगानिस्तान, 19 जून को न्यूजीलैंड, 23 जून को पाकिस्तान, 28 जून को श्रीलंका और 6 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से होगा।

विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, हाशिम अमला, डेल स्टेन, एंडिले फेलुकवायो, इमरान ताहिर, कगिसो रबाडा, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डी कॉक, क्रिस मॉरिस, लुंगी एनगीडी, एडेन मार्कराम, रसी वैन डर डुसेन, तबरेज शम्सी

अगर सर्वश्रेष्ठ एकादश की बात करें तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला टीम में मौजूद रहेंगे। मध्यक्रम में कप्तान फाफ डू प्लेसी का साथ रसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर और जेपी डुमिनी देंगे। ऑलराउंडर के तौर पर टीम में एंडिले फेलुकवायो को क्रिस मॉरिस के ऊपर तरजीह मिल सकती है। स्पिनर के तौर पर इमरान ताहिर टीम में मौजूद होंगे, वहीं तेज़ गेंदबाज के तौर पर डेल स्टेन का साथ कगिसो रबाडा और लुंगी एनगीडी देंगे।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन:

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, हाशिम अमला, डेल स्टेन, एंडिले फेलुकवायो, इमरान ताहिर, कगिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक, लुंगी एनगीडी, रसी वैन डर डुसेन

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़