क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 स्टेडियम आंकड़े: काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन

Enter caption

टॉन्टन का द काउंटी ग्राउंड वही है, जहां पर अब तक भारतीय खिलाड़ियों के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है। यहां भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सौरव गांगुली ने विश्वकप 1999 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों का उच्चतम स्कोर बनाया था और हरफनमौला खिलाड़ी रॉबिन सिंह ने इसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक पांच विकेट झटके थे। अब यह मैदान 2019 के आईसीसी वर्ल्ड कप के तीन मैच अपने यहां आयोजित करेगा। इनमें अफगानिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से, ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान से और बांग्लादेश का न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा। अब तक टॉन्टन के इस मैदान में महज तीन ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं, जोकि तीनों ही विश्वकप के मुकाबले हैं। यहां एक लीग मैच 1983 के विश्वकप और दो लीग मैच 1999 के विश्वकप में हुए थे।

Ad

तो आइए जानते हैं कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक इस मैदान के आंकड़े वर्ल्ड कप के लिए क्या संकेत देते हैं:

बैटिंग रिकॉर्ड

  • 373 रनों का सर्वाधिक स्कोर 1999 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर छह विकेट खोकर बनाया था।
  • 216 रनों के न्यूनतम स्कोर पर 1999 में श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ इस मैदान पर ऑल आउट हो गई थी।
  • 183 रनों के साथ भारत के सौरव गांगुली यहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
  • 183 रनों की सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी इस मैदान पर 1999 में भारत के सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।
  • 03 शतक अब तक इस मैदान पर विभिन्न टीमों के खिलाड़ी लगा चुके हैं। इनमें तीन में से दो खिलाड़ी भारत के सौरव गांगुली (183) और राहुल द्रविड़ (145) ही हैं।

बॉलिंग रिकॉर्ड

  • 05 विकेट लेकर अब तक यहां भारत के रॉबिन सिंह और इंग्लैंड के विक मार्क्स सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
  • 1999 में भारत के रॉबिन सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ यहां 31 रन देकर एक पारी में पांच विकेट झटके थे और यह इस मैदान के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं।
  • 02 बार यहां एक पारी में गेंदबाज द्वारा पांच विकेट झटके जा चुके हैं।

विकेट कीपिंग रिकॉर्ड

  • 01 खिलाड़ी को अब तक खेले कुल मैचों में श्रीलंका के डी एल्विस, जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर और इंग्लैंड के इयन गूल्ड ने विकेट के पीछे सर्वाधिक बार यहां आउट किया है।

फील्डिंग रिकॉर्ड

  • 02 बल्लेबाजों को सर्वाधिक बार यहां इंग्लैंड के एलेन लैम्ब ने अब तक खेले कुल मैचों में कैच आउट किया है।
  • 02 कैच यहां पर एक पारी में सर्वाधिक बार 1983 में इंग्लैंड के एलेन लैम्ब ने श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में लपके थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications