क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 स्टेडियम आंकड़े: रोज बाउल, साउथैम्पटन

Enter caption

विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को होना है। यह मैच साउथैम्पटन के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। खास बात यह होगी कि भारत और विश्व कप के लिए इस मैदान का आगाज एक साथ हो रहा है। पांच जून के अलावा यह मैदान विश्व कप 2019 के चार और मैच भी आयोजित करेगा। इसमें दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला वेस्टइंडीज, इंग्लैंड का वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान का भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। अब तक यह मैदान 23 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच अपने यहां आयोजित कर चुका है। इनमें से तीन मैच भारत ने यहां खेले हैं, जिसमें एक में जीत और दो में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा।

रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सभी वनडे मैच के प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र:

बैटिंग रिकॉर्ड

  • 2019 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर तीन विकेट पर 373 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया था।
  • 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने यूएसए को यहां के सबसे निम्नतम स्कोर 65 रन पर ढेर कर दिया था।
  • 610 रन इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन ने इस मैदान पर सर्वाधिक रन बनाए हैं।
  • 2013 में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां एक पारी में 189 रन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया था।
  • 18 शतक इस मैदान में लग चुके हैं।
  • 02 शतक इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन और इयान बैल ने यहां सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।
  • 04 अर्धशतक इंग्लैंड के जेसन रॉय ने इस मैदान पर सर्वाधिक अर्धशतक लगाए हैं।

बॉलिंग रिकॉर्ड

  • 12 विकेट इंग्लैंड के गेंदबाज ग्रीम स्वान और जेम्स एंडरसन ने यहां सर्वाधिक विकेट लिए हैं।
  • 2004 में वेस्टइंडीज के मर्वन डिल्लन ने यहां बांग्लादेश के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए एक पारी में 29 रन देकर पांच विकेट झटके थे और यह इस मैदान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिकॉर्ड है।
  • 02 बार एक पारी में पांच विकेट इस मैदान पर गेंदबाजों ने लिए हैं।

विकेट कीपिंग रिकॉर्ड

  • 13 खिलाड़ियों को सर्वाधिक बार इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने यहां आउट किया है।
  • 05 खिलाड़ियों को एक पारी में विकेट के पीछे जोस बटलर ने इसी मैदान पर सबसे ज्यादा बार आउट किया था।

फील्डिंग रिकॉर्ड

  • 05 कैच इंग्लैंड के बेन स्ट्रोक्स और इयोन मॉर्गन ने इस मैदान पर सर्वाधिक कैच लपके हैं।
  • 03 बल्लेबाजों को एक पारी में वेस्टइंडीज के डेरन सैमी ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ और इंग्लैंड के इयान बैल ने 2001 में भारत के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से कैच आउट किया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़