#1 केएल राहुल
कर्नाटक के बल्लेबाज केएल राहुल ने अपना एकदिवसीय डेब्यू साल 2016 में किया। वह बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए सिर्फ 13 ही मैच खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में उन्होंने 35.22 की औसत से 317 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक व 2 अर्धशतक अपने नाम किये हैं। वह वैकल्पिक विकेटकीपर भी हैं।
उन्हें भारतीय टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज ही ज्यादा मौके मिले हैं। राहुल ने अब तक सात पारियों में ओपनिंग की है, जिसमें उन्होंने 56 की औसत से 280 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर का एकमात्र शतक भी लगाया है। हालांकि वह नम्बर तीन पर उपयुक्त हो सकते हैं।
राहुल पॉवरप्ले के दौरान अच्छी बल्लेबाजी करके तेजी से रन बटोरने में माहिर हैं। अगर भारतीय सलामी बल्लेबाज जल्दी अपना विकेट खोते हैं तो राहुल विकेट पर संभल कर खेल सकते हैं। टीम प्रबंधन को उन्हें नम्बर तीन पर आजमा लेना चाहिए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।