वर्ल्ड कप 2019: मौजूदा भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी जिनका यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है 

Related image

#2. केदार जाधव

Kedar Jadhav has been an important part of the squad since 2017.

केदार जाधव 2019 में अपना पहला वर्ल्ड कप खेलेंगे। वह भारत के मध्य क्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने एक बल्लेबाज़ के तौर पर बार-बार नंबर 6 पर अपनी अहमियत साबित की है।

जाधव बहुत सारे सफल रन चेज़ में शामिल रहे हैं, सबसे प्रसिद्ध वह है जब उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को यादगार जीत दिलाई थी और अपना पहला शतक भी बनाया था। आगामी वर्ल्ड कप में नंबर 6 पर उनकी भूमिका बहुत अहम होगी। बल्ले के साथ-साथ वह एक उपयोगी गेंदबाज़ भी हैं और छठे गेंदबाज़ की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं।

लेकिन वर्ल्ड कप 2019 उनका पहला और आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। इसकी वजह है उनकी उम्र। वर्तमान में वह 34 साल के हैं और अगले वर्ल्ड कप तक 38 साल के होंगे।

अगला वर्ल्ड कप 2023 में आयोजित किया जाएगा जब जाधव 38 साल से अधिक उम्र के होंगे। भारत में युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मौजूदगी के चलते जाधव के लिए अगला वर्ल्ड कप खेल पाना मुमकिन नहीं होगा।

Quick Links