#1. एमएस धोनी
अपनी कप्तानी में भारत को सभी आईसीसी टूर्नामेंट जिताने वाले पूर्व कप्तान एमएस धोनी के लिए यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा। 37 साल के धोनी का यह चौथा वर्ल्ड कप है। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को वर्ल्ड कप 2011 जिताने के अलावा 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप का ख़िताब भी जिताया था।
वह अभी तक 341 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं और इस बार के वर्ल्ड कप को वह यादगार बनाना चाहेंगे।2018 में उनकी बल्लेबाज़ी क्षमता पर काफी सवाल उठे थे और ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह वर्ल्ड कप 2019 खेल पाएंगे या नहीं लेकिन इस साल धोनी ने बल्ले से कुछ शानदार पारियां खेली हैं और भारत की 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई है।
फिलहाल टीम इंडिया में इस दिग्गज को रिप्लेस करने वाला कोई खिलाड़ी नज़र नहीं आता। विकेट के पीछे उनकी भूमिका टीम की जीत के लिए बेहद अहम होगी। आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को उनके अनुभव और तेज़ दिमाग का फायदा मिलेगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।