वर्ल्ड कप 2019: भारत की करारी हार के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं, एमएस धोनी पर फूटा फैंस का गुस्सा

एमएस धोनी फिर आए निशाने पर
एमएस धोनी फिर आए निशाने पर

भारत को वर्ल्ड कप 2019 की पहली हार इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए मैच में मिली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337-7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 306-5 का स्कोर बना पाई। रोहित शर्मा ने जरूर शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन धोनी की पारी (31 गेंद में 42 रन) निशाने पर आई।

Ad

धोनी की पारी और भारत की पहली हार को लेकर ट्विटर पर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है:

Ad

(भारत को चिंता नहीं करनी चाहिए, टीम ने कड़ी टक्कर दी और यहां से हम आगे ही जाएंगे। इंग्लैंड ने अच्छी क्रिकेट खेली है और जॉनी बेयरस्टो और रोहित शर्मा को बधाई।)

Ad

(338 रनों का पीछा करते हुए 306-5 से अच्छा स्कोर 306 ऑलआउट रहता। हर टीम के लिए वर्ल्ड कप में एक-दो खराब मैच रहते हैं। भारत के लिए वो दिन आज था।)

Ad

(आखिरी 10 ओवर में 72-1, 306-5 से अच्छा 290 ऑलआउट में खुश रहता। इंग्लैंड को जबरदस्त वापसी के लिए श्रेय जाना चाहिए।)

Ad
Ad

(धोनी का फैन होते हुए मुझे शर्म आ रही है। यह वो धोनी नहीं है, जिन्हें हम जानते हैं। उन्होंने जीतने का इंटेंट नहीं दिखाया।)

Ad
Ad

(धोनी ने जब आखिरी ओवर में सिंगल नहीं लिया, तो एजबेस्टन के क्राउड ने उन्हें बू किया। )

Ad

(मैं अपने देश को हारते हुए नहीं देख सकता और धोनी ऐसे लगे ही नहीं कि वो जीतने की कोशिश भी कर रहे हैं।)

Ad
Ad
Ad

(गांगुली अगर कप्तान होते, तो लगता नहीं कि धोनी और केदार जाधव अगले मैच में खेलते हुए नजर आते। )

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications