ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कल जब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवर में 211/5 था, तभी बारिश आ गई और मैच आगे नहीं खेला जा सका एवं इसी वजह से अब यह मैच रिज़र्व डे में खेला गया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैट हेनरी (3/37) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।आइए जानते हैं न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद किसने क्या कहा:दिग्गज कमेंटेटर और न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी डैनी मॉरिसन ने न्यूजीलैंड को जीत की बधाई दी:WOW!!!!!! Amazing theatre at Old Trafford!! 💥👏😎 Congrats @BLACKCAPS super effort gents 👊🏻 @cricketworldcup— Danny Morrison (@SteelyDan66) July 10, 2019अपनी जबरदस्त पारी से 2015 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने वाले ग्रांट इलियट ने भी कीवी टीम को शुभकामनाएं दीं।What a game! #backtheblackcaps Finals time! Let’s go one better than 2015.— Grant Elliott (@grantelliottnz) July 10, 2019न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर एल्बी मोर्कल ने लिखा कि अभी तक का बेस्ट क्रिकेट ये मैंने देखा है।Best cricket I’ve seen for a long while!!— Albie Morkel (@albiemorkel) July 10, 2019दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट किया ' पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने शानदार खेल से सबका दिल जीता। न्यूजीलैंड को बधाई।Tough luck, boys. Well played. You've won hearts with your efforts throughout the tournament.Congratulations @BLACKCAPS— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) July 10, 2019रविंद्र जडेजा के शानदार खेल को लेकर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया ' डायरेक्ट थ्रो द्वारा एक रन आउट, एक जबरदस्त कैच, अपने वनडे करियर की सबसे बेस्ट पारी, लेकिन हारने पर दुख हुआ। जडेजा का शानदार खेल।A run out by a direct hit. One superb catch. Economical ten overs. And the best knock of his ODI career. It’s not fair to end up on the losing side...well played, Jadeja. #CWC19 #IndvNZ— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 10, 2019यूसुफ पठान ने ट्वीट किया ' ये एक काफी करीबी मुकाबला था लेकिन न्यूजीलैंड ने दबाव में बेहतर खेल दिखाया। जडेजा की जबरदस्त पारी। टीम ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। ये एक ऐसा सफर रहा है जिस पर हम गर्व कर सकते हैं। हम आपके साथ हैं।Well played IndiaIt was a close game but New Zealand held the nerves betterAmazing knock by JadejaThe team tried their best and we're all shattered like themBut a campaign to be proud ofWe are all with you #MenInBlue— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) July 10, 2019पूर्व महिला क्रिकेट अंजुम चोपड़ा ने लिखा कि इस समय हम सब दुखी हैं।Sad! 😟😔... that’s the only feeling presently ... #CWC19— Anjum Chopra (@chopraanjum) July 10, 2019संजय मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा के खेल की तारीफ की।Well played Jadeja! 😉— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) July 10, 2019मांजरेकर ने आगे ट्वीट किया कि भारत की सबसे बड़ी जो कमजोरी रही वही सेमीफाइनल में हार का कारण बनी। रोहित शर्मा और विराट कोहली का जल्दी आउट होना।India’s worst fear before the tournament & through the tournament came true in the semi finals. Rohit and Virat getting out early. 😔#ICCWC2019— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) July 10, 2019वीरेंदर सहवाग ने न्यूजीलैंड को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन खेल दिखाया और धोनी के साथ मिलकर मैच को आखिर तक ले गए। बहुत पास लेकिन बहुत दूर।Congratulations to @BLACKCAPS on making it to the finals. Jadeja played an outstanding innings and got India in the game along with MS Dhoni, yet it was a case of so near yet so far #IndvNZ— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 10, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं