World Cup 2019: SA vs IND और BAN vs NZ मैच के बाद अंक तालिका, सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट के अपडेटेड आंकड़े

Enter caption

वर्ल्ड कप 2019 का 8वां दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच साउथैम्पटन में खेला गया, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की, जबकि 9वां मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच लंदन में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से जीत हासिल की।

Ad

बात करें दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत के मुकाबले की तो, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 227 रन बनाए। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी की सहायता से 47.3 ओवरों में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

इसके अलावा बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले की बात करें तो, बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवरों में 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर के 82 रनों की पारी की बदौलत 47.1 ओवरों में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

अंक तालिका

:

Enter caption

न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद 2 अंकों का फायदा मिला। इसके साथ ही वे अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करके चार अंकों के साथ पहले स्थान पर विराजमान हो गए हैं। इसके अलावा भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करके छठवें स्थान पर पहुंच गई है।

Ad

सर्वाधिक रन

:

Enter caption

न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने 64 रनों की पारी खेली, इसी के साथ वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की ओर से 122 रनों की नाबाद पारी खेलकर रोहित शर्मा इस सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

Ad

सर्वाधिक विकेट

:

Enter caption

न्यूजीलैंड के मैट हेनरी बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं, जबकि भारतीय टीम के युजवेंद्र चहल 4 विकेट लेकर 7वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications