आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रेस वार्ता में कई बातें कही। उन्होंने कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान ही नहीं किसी को भी हरा सकती है। इसके बाद कोहली ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में हार जीत के बाद टूर्नामेंट खत्म नहीं होगा इसलिए इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता।
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि हमें अपनी ताकत के बारे में अच्छी तरह पता है इसलिए हम वही ध्यान में रखते हुए खेलेंगे। 30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने आगे कहा कि हम मैच में खुद पर ध्यान रखते हैं न कि विपक्षी टीम पर। अपने खेल पर फोकस रखने से ही जीत मिलती है और यह 2 मैचों में हुआ भी है।
पिच और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया में बदलाव हो सकता है। चायनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की जगह मोहम्मद शमी भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि इस पर कोहली ने साफ़ जवाब नहीं दिया। इसके अलावा मैच के टिकट और पास मांगने वाले दोस्तों के बारे में विराट कोहली ने कहा कि सबसे लिए पास की व्यवस्था करना मुश्किल होता है इसलिए घर में बड़ी टीवी के सामने बैठकर मैच का आनंद उठाएं।
भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की चोट के बारे में विराट कोहली ने कहा कि वे खेलते तो बेहतर होता लेकिन टीम तनाव में बिलकुल नहीं है। मैं थोड़ा नर्वस जरुर हूं लेकिन टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी नम्बर पर खेल सकते हैं।
गौरतलब है कि मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार को दोपहर 3 बजे शुरू होगा। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को वन-डे विश्वकप में खेले गए सभी 6 मैचों में मात दी है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं