आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में अजेय चल रही टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड ने रविवार को 31 रनों से पराजित कर दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है। अब उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच जीतना होगा। वहीं, भारत एक वक्त जीत की ओर तेजी से बढ़ता हुआ नजर रहा था लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव की सिंगल-डबल वाली बल्लेबाजी ने मैच हाथ से गंवा दिया। टूर्नामेंट की पहली हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगर बल्लेबाजी थोड़ी बेहतर होती तो परिणाम कुछ और ही निकल सकते थे।
विराट कोहली ने कहा कि जब तक ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे थे, तब तक भारत के मैच जीतने की संभावना अधिक थी। इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट गिरने के बाद टीम पूरी तरह से बिखर गई। मालूम हो कि जब जाधव मैदान पर धोनी के साथ बल्लेबाजी करने आए थे, तब भारत को 31 गेंदों पर 71 रनों की जरूरत थी। ऐसा नहीं था कि मैच पूरी तरह पकड़ से बाहर था लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश ही नहीं की और सिंगल-डबल्स से ही मैच हारने की तरफ बढ़ते गए।
हालांकि, कोहली ने फिर धोनी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हो सके। इसमें कोई शक नहीं है कि इंग्लैंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा किया। फिर भी हमारे गेंदबाजों ने इंग्लैंड को बल्लेबाजी करते वक्त काफी पहले ही रोक दिया था, नहीं तो मेजबान टीम करीब 360 रनों के स्कोर के करीब पहुंच रही थी। अब टीम को बैठकर विचार करना चाहिए और जो कमी रह गई है, उसे अगले मैच में दूर करनी चाहिए। टॉस को लेकर कप्तान ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि टॉस का रोल बड़ा था। हम बल्लेबाजी में पीछे रह गए। विकेट काफी सपाट था। हमें समय रहते अपनी रन गति बढ़ाने की जरूरत थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।