World Cup 2019: वेस्टइंडीज के पास वनडे क्रिकेट में 500 रन बनाने की क्षमता है-शाई होप

Enter caption

क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से हो रहा है। पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड की पिचों को देखते हुए कई दिग्गजों का मानना है कि क्या 500 रन भी इस वर्ल्ड कप में बन सकते हैं। कई लोगों का मानना है कि इंग्लैंड की टीम ये कारनामा कर सकती है। वहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप का कहना है कि उनकी टीम के अंदर वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 500 रन बनाने की क्षमता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में बेहतरीन शतक लगाने के बाद शाई होप ने कहा कि हम एक समय पर इस कीर्तिमान को हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं। अगर हम वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 500 रन बनाते हैं तो ये हमारे लिए काफी बड़ी उपलब्धि होगी। जिस तरह के विस्फोटक बल्लेबाज हमारे पास हैं उसे देखते हुए मैं कह सकता हूं कि हम ये कारनामा कर सकते हैं।

गौरतलब है एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी इंग्लैंड के नाम हैं। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाए थे। वहीं शाई होप का मानना है कि उनकी टीम भी 500 रन के आंकड़े को छू सकती है। इसका नमूना कैरेबियाई टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में दिया। वॉर्म अप मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 421 रन बनाए। शाई होप ने सिर्फ 86 गेंद पर 101 रन बनाए। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने अपनी आईपीएल फॉर्म जारी रखते हुए 25 गेंदों पर 54 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वेस्टइंडीज ने इस मैच में 91 रन से न्यूजीलैंड को हराया।

कैरेबियाई टीम के पास क्रिस गेल, एविन लुइस, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और निकोलस पूरन जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। ये खिलाड़ी अकेले दम पर कुछ ही ओवरों में मैच का रुख पलट सकते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि वेस्टइंडीज की टीम 500 रन बना सकती है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता