30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में 12वें विश्व कप का आयोजन होगा और 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज भी हिस्सा लेने वाली है। हालाँकि पहले दो विश्व कप जीतने के बाद कभी भी वेस्टइंडीज ने खिताब नहीं जीता और 1983 के बाद वह सिर्फ एक बार 1996 में ही सेमीफाइनल में पहुंच पाए। इस बार वेस्टइंडीज की नज़रें बड़ा उलटफेर करने पर होगी।
वेस्टइंडीज का पहला मैच 31 मई को पाकिस्तान के खिलाफ है। उसके बाद उनका सामना 6 जून को ऑस्ट्रेलिया, 10 जून को दक्षिण अफ्रीका, 14 जून को मेजबान इंग्लैंड, 17 जून को बांग्लादेश, 22 जून को न्यूजीलैंड, 27 जून को भारत, 1 जुलाई को श्रीलंका और 4 जुलाई को अफगानिस्तान से होगा।
विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गैब्रियल, केमार रोच, निकोलस पूरन, एश्ली नर्स, फैबियन एलन, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, ओशेन थॉमस, कार्लोस ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो और एविन लुईस
अगर इन 15 खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ एकादश की बात करें तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर आखिरी विश्व कप खेल रहे क्रिस गेल के साथ बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शाई होप टीम में मौजूद रहेंगे। मध्यक्रम में डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन के साथ ऑलराउंडर के तौर पर आंद्रे रसेल और कप्तान जेसन होल्डर टीम में होंगे। स्पिनर के तौर पर एश्ली नर्स को मौका मिल सकता है, वहीं तेज़ गेंदबाज के तौर पर टीम में केमार रोच, ओशेन थॉमस और शेल्डन कॉटरेल को टीम में जगह मिल सकती है।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन:
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, शेल्डन कॉटरेल, केमार रोच, निकोलस पूरन, एश्ली नर्स, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, ओशेन थॉमस, डैरेन ब्रावो
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं