30 मई से इंग्लैण्ड एंड वेल्स मे खेले जाने वाले आगामी विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। जेसन होल्डर की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम में आंद्रे रसेल की वापसी हुई है।
धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपना पिछला एकदिवसीय मैच जुलाई 2018 में खेला था। हालांकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हुई एकदिवसीय सीरीज के अंतिम दो मैचों में चुना गया था, मगर चोट के कारण रसेल दोनों मैचों नहीं खेल पाये थे। आईपीएल में उनका फॉर्म इस समय लाजवाब है लेकिन उनकी फिटनेस की समस्या अभी भी बरकरार है।
यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल का यह आखिरी विश्व कप है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुई पिछली एकदिवसीय सीरीज में खूब रन बटोरे थे। कैरेबियाई टीम उनके लिए यह विश्व कप जरूर जीतना चाहेगी। गेल के अलावा एविन लुईस, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, डैरेन ब्रावो जैसे बल्लेबाजों का टीम में चयन हुआ है। होप काफी भरोसेमंद बल्लेबाज हैं,वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी उन पर काफी निर्भर रहेगी वहीं शिमरॉन हेटमायर बीच के ओवरों में तेजी से रन बटोरने में माहिर हैं। निकोलस पूरन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में चुने गए हैं।
टीम के तेज गेंदबाज़ी विभाग की जिम्मेदारी केमार रोच, ओशेन थॉमस, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गेब्रियल और जेसन होल्डर के कंधों पर होगी वहीं फैबियन एलन और एश्ले नर्स स्पिन विभाग का जिम्मा सम्भालेंगे। कार्लोस ब्रैथवेट को भी टीम में चुना गया है जबकि देवेन्द्र बिशू, अल्ज़ारी जोसेफ और कीमो पॉल टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं।
गौरतलब है कि विश्व कप में वेस्टइंडीज अपने अभियान की शुरुआत 31 मई को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।
विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम:
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गेब्रियल, केमार रोच, निकोलस पूरन एश्ले नर्स, फैबियन एलन, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, ओशेन थॉमस, कार्लोस ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो और एविन लुईस।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।