हार के बाद मिकी आर्थर के बेतुके बयान पर आकाश चोपड़ा का करारा जवाब, पाकिस्तानी कोच को दिखाया आईना

Derbyshire v Worcestershire Rapids - Metro Bank One Day Cup
Derbyshire v Worcestershire Rapids - Metro Bank One Day Cup

पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि पूरे मैच के दौरान एक बार भी दिल-दिल पाकिस्तान गाना नहीं बजा। उनके इस बयान को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक क्या श्रीलंका ने हैदराबाद में आपत्ति जताई थी कि पाकिस्तान जीतेगा के नारे क्यों लग रहे हैं ?

दरअसल भारतीय टीम से मिली हार के बाद पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान उन्होंने कहा,

ये आईसीसी इवेंट नहीं लग रहा था। ये एक द्विपक्षीय सीरीज की तरह लग रहा था। ऐसा लग रहा था कि जैसे ये बीसीसीआई का इवेंट हो। मैंने स्टेडियम में दिल-दिल पाकिस्तान गाना बजते हुए नहीं सुना। ये चीज एक बड़ा रोल प्ले करती है लेकिन मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं।

मिकी आर्थर के बयान पर आकाश चोपड़ा का करारा जवाब

मिकी आर्थर के इस बयान पर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,

डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो...मतलब वाकई ? क्या श्रीलंकाई टीम ने तब कोई शिकायत की थी, जब हैदराबाद के स्टेडियम में पाकिस्तान जीतेगा के नारे लग रहे थे। अगर स्टेडियम के डीजे ने एक बार भी दिल-दिल पाकिस्तान बजा दिया होता, तब मुझे ज्यादा हैरानी होती।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन पर ही सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 30.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये आठवीं जीत है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now