ये वनडे इतिहास की अब तक की सबसे बेस्ट पारी थी...ग्लेन मैक्सवेल को लेकर चौंकाने वाला बयान आया सामने

India Cricket WCup
ग्लेन मैक्सवेल ने काफी तूफानी बल्लेबाजी की

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की धुआंधार पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा ने मैक्सवेल की इस बेहतरीन पारी को वनडे इतिहास की अब तक की सबसे बेस्ट पारी करार दिया है।

ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 128 गेंद पर 21 चौके और 10 छक्के की मदद से 201 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। एक समय ऑस्ट्रेलिया के 91 रन तक 7 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद मैक्सवेल और पैट कमिंस ने आठवें विकेट के लिए 202 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। इन दोनों की यह साझेदारी वनडे क्रिकेट इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू हॉल और जस्टिन कैंप ने आठवें विकेट लिए भारत के खिलाफ 2006 में 138 रनों की अविजित साझेदारी की थी।

ग्लेन मैक्सवेल ने अविश्वसनीय काम करके दिखाया है - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने ग्लेन मैक्सवेल की पारी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,

हमने जो देखा, वो काफी जबरदस्त, अविश्वसनीय और बेहतरीन था। ये अब तक की सबसे बेहतरीन वनडे पारी थी और मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। मैं केवल वर्ल्ड कप की बात नहीं कर रहा हूं। ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट की अब तक की सबसे बेस्ट पारी खेल दी है। मैं ये मानकर चल रहा था कि वनडे में रन चेज में दोहरा शतक नहीं लगेगा लेकिन मैक्सवेल ने ऐसा कर दिखाया।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की। उन्होंने तीन विकेट से अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने लगभग हारा हुआ मुकाबला अपने नाम किया।

Quick Links