KL Rahul को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था, जबरदस्त पारी के बाद पूर्व ओपनर ने दिया बड़ा बयान

India Cricket WCup
केएल राहुल ने जबरदस्त पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह की पारी खेली, उसकी काफी तारीफ हो रही है। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब केएल राहुल को बिना किसी वजह के जमकर निशाना बनाया जा रहा था और उन्हें काफी ट्रोल किया जाता था लेकिन अब उन्होंने सबका मुंह बंद कर दिया है।

दरअसल 200 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए एक समय भारतीय टीम ने सिर्फ दो रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां से केएल राहुल और विराट कोहली ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। केएल राहुल ने 115 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने 85 रनों की पारी खेली।

केएल राहुल का क्लास काफी अलग है - आकाश चोपड़ा

केएल राहुल ने इंजरी के बाद से काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की है। एशिया कप से लेकर अभी तक उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक केएल राहुल की क्लास काफी अलग है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

केएल राहुल की काफी ज्यादा आलोचना हुई है। मेरा मानना है कि उन्हें बिना किसी वजह के सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है। कई बार उनकी कुछ ज्यादा ही आलोचना कर दी गई। ऐसा नहीं है कि वो मेरे रिश्तेदार हैं लेकिन सच्चाई ये है कि वो काफी ज्यादा रन बनाते हैं। वो काफी वर्सेटाइल प्लेयर हैं। शोएब अख्तर ने कहा कि वो क्लासी प्लेयर हैं और इरफान पठान ने भी यही चीज कही है। तो आप चाहें इस देश के हों या फिर पड़ोसी देश के हों, अगर आप क्रिकेट समझते हैं और जब केएल राहुल को खेलते हुए देखते हैं तो उनका क्लास नजर आता है। वो एक क्लासी प्लेयर हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment