मोहम्मद रिजवान सिर्फ एक पैर पर खेल रहे थे...शतकीय पारी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान

India Cricket WCup
मोहम्मद रिजवान ने काफी जबरदस्त पारी खेली

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में जिस तरह की मैच विनिंग पारी खेली, उसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक मोहम्मद रिजवान आखिर में ऐसा लग रहा था कि जैसे सिर्फ एक ही पैर पर खेल रहे हों। उनकी पारी काफी जबरदस्त रही।

दरअसल मोहम्मद रिजवान जब अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे तो उन्हें काफी क्रैंप आने लगे। वो एक शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ऐसा लग रहा था कि जैसे उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। इसके बाद वो मैदान में लेट गए और फिजियो को आकर उनकी जांच करनी पड़ी। कई बार वो लंगड़ाते भी देखे गए। वहीं शॉट खेलने के बाद भी उन्होंने ऐसा जताया जैसे उन्हें पैरों में काफी दिक्कत हो रही है। हालांकि इन सबके बीच रिजवान रनिंग में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे थे। उन्हें देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि उन्हें क्रैंप आया है क्योंकि वो पूरी तरह से रनिंग कर रहे थे।

मोहम्मद रिजवान की आकाश चोपड़ा ने की तारीफ

मोहम्मद रिजवान ने 121 गेंद पर 131 रन बनाए और पाकिस्तान को शानदार जीत दिला दी। आकाश चोपड़ा ने उनकी काफी तारीफ की। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

344 रन चेज करना आसान नहीं है लेकिन उन्होंने कर दिखाया। 10 गेंद और छह खिलाड़ी बचे ही रह गए थे। वो भी तब जब इमाम उल हक और बाबर आजम जल्दी आउट हो गए थे। अब्दुल्लाह शफीक मुझे काफी पसंद हैं। उन्होंने एशिया कप में भी काफी अच्छा खेला था और यहां पर भी मौका मिलने पर उन्होंने शतक लगा दिया। इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने जबरदस्त पारी खेली। रिजवान आखिर में लगभग अपने एक ही पैर पर खेल रहे थे लेकिन उन्होंने रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now