पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) ने बेहतरीन गेंदबाजी की और इसको लेकर पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की टीम कुलदीप यादव को रीड नहीं कर पाई थी और इसी वजह से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव जैसा गेंदबाज ही खिला लिया।
नूर अहमद का परफॉर्मेंस पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा रहा। उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 49 रन देकर 3 विकेट लिए। ये तीनों ही विकेट पाकिस्तान के मेन बल्लेबाजों के रहे। नूर अहमद ने अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का विकेट चटकाया और इसी वजह से पाकिस्तान की टीम काफी दबाव में आ गई।
नूर अहमद ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की - आकाश चोपड़ा
नूर अहमद की गेंदबाजी को लेकर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
नूर अहमद ने तीन विकेट चटकाए। ये उनका पहला ही मैच था और उन्होंने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि अफगानिस्तान ने सोचा होगा कि वो कुलदीप यादव को रीड नहीं कर पाए थे, तो क्यों ना उनके जैसा गेंदबाज खिलाया जाए। इसका उन्हें फायदा भी हुआ।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की ये पहली जीत है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 282/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में ही टार्गेट हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया और एक बड़ी जीत दर्ज की। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है। भारतीय टीम के खिलाफ मैच हारने के बाद से वो अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाए हैं।