भारतीय टीम की बेहतरीन जीत के बावजूद पूर्व क्रिकेटर ने बताई ये बड़ी कमी, हो सकता है भारी नुकसान

रविंद्र जडेजा ने भी इस मैच में कैच ड्रॉप किया [P/C: Twitter]
रविंद्र जडेजा ने भी इस मैच में कैच ड्रॉप किया [P/C: Twitter]

न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में भले ही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने आसानी से जीत हासिल कर ली हो लेकिन पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा टीम इंडिया की फील्डिंग से खुश नहीं हैं। उन्होंने भारतीय टीम की फील्डिंग पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि भारत की फील्डिंग इस मैच में काफी बेकार रही।

भारतीय फील्डर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन कैच ड्रॉप किए और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। न्यूजीलैंड ने 274 रनों का टार्गेट सेट कर दिया। अगर ये कैच पकड़ लिए गए होते तो शायद इतने ज्यादा रन ना बनते। हालांकि भारतीय टीम ने जीत जरूर हासिल की लेकिन फील्डिंग टीम के लिए एक चिंता का विषय जरूर है।

इस मैच में कई सारे कैच ड्रॉप किए गए - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान भारतीय टीम की फील्डिंग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,

हम कैच ड्रॉप कर रहे हैं। हमारा रिकॉर्ड इसमें अच्छा था। प्लेयर्स को बेहतरीन फील्डिंग के लिए मेडल्स दिए जा रहे थे लेकिन हमने कहा कि इस मैच में हम कैच ड्रॉप करेंगे। एक या दो नहीं बल्कि कई कैच हमने ड्रॉप किए। जब हमारा सबसे बेस्ट फील्डर जडेजा कैच ड्रॉप करता है तो फिर हमें अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होता है कि ये जडेजा ही हैं। वो भी कैच ड्रॉप कर सकते हैं, बुमराह कर सकते हैं और केएल राहुल भी कैच छोड़ सकते हैं।

आपको बता दें कि धर्मशाला में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 273 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 48 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। साल 2003 के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हराया है। टीम ने 2003 के वर्ल्ड कप में आखिरी बार कीवी टीम के खिलाफ जीत हासिल की थी और अब जाकर उन्हें आईसीसी इवेंट में हराया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now