भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इन्हीं चार टीमों में से कोई दो टीम फाइनल खेलेगी। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जा सकता है। उनके मुताबिक इस बात की पूरी संभावना है कि इस बार वर्ल्ड कप का फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला जाए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगर बात करें तो उनकी शुरुआत वर्ल्ड कप में उतनी ज्यादा अच्छी नहीं रही थी और वो अपने पहले दोनों मैच हार गए थे। हालांकि इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार 7 मुकाबले जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं भारतीय टीम ने भी लगातार आठ मैचों में जीत हासिल की है।
सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हरा सकती है ऑस्ट्रेलिया - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें काफी फॉर्म में हैं और इसी वजह से फाइनल मुकाबला इनके बीच ही हो सकता है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया नंबर 2 और नंबर 3 की टीमें हैं। इन दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला इडेन गार्डेन मैदान में खेला जाएगा। लीग मुकाबलों में भले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका से हार गई थी लेकिन यहां पर मुझे लगता है कि पलड़ा ऑस्ट्रेलिया का भारी है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं लग रही है लेकिन आप उन्हें नजरंदाज नहीं कर सकते हैं। इस बात के पूरे चांस हैं कि 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है।
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल और ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।