ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम को अपने दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कंगारू टीम को बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा और टीम की इस हार पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक किसी ने भी नहीं सोचा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का ये हाल होगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 134 रनों से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.5 ओवर में ही सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। टीम के लिए मार्नस लैबुशेन ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए लेकिन इसके अलावा टॉप ऑर्डर के सारे ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे। यही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में छह कैच ड्रॉप किए और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की स्थिति बदतर हो गई है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम को देखकर काफी चिंता हो रही है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए थोड़ी चिंता होने लगी है। आप चेन्नई में स्पिन नहीं खेल पाए और लखनऊ में पेस के सामने ढेर हो गए। आप कैच नहीं पकड़ पा रहे हैं। मिचेल मार्श ने विराट कोहली का कैच ड्रॉप कर दिया और इसके बाद आपने साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह कैच ड्रॉप कर दिए। इतने कैच भला कौन ड्रॉप करता है ? हमें बिल्कुल भी नहीं लगा था कि ये टीम इतनी साधारण बन जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की स्थिति बद से बदतर हो गई है। आप इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों से हार गए। ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलिया का फॉर्म इमीग्रेशन से आया ही नहीं।